-
Advertisement
हिमाचल: अस्पताल कर्मी ने जंगल में जाकर पेड़ से लगा लिया फंदा, कारणों का नहीं हुआ खुलासा
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) में रिपन अस्पताल (Ripon Hospital ) के एक कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली। इस कर्मचारी ने अस्पताल से छुट्टी के बाद घर लौटते समय रास्ते में ही फंदा लगा लिया। बताया जा रहा है कि कर्मचारी पिछले काफी समय से मानसिक तौर पर परेशान था। मृतक की उम्र करीब 27 साल है। युवक ने टूटीकंडी के जंगल (Forest) में पेड़ से फंदा लगाया। मृतक व्यक्ति की पहचान जतिन कुमार के तौर पर हुई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला अस्पताल में भर्ती, दिल्ली में बिगड़ी तबीयत
अस्पताल में वार्ड कर्मचारी तैनात था जतिन कुमार
मृतक जतिन कुमार रिपन अस्पताल में बतौर वार्ड कर्मचारी तैनात था। बताया जा रहा है कि वह ड्यूटी के बाद रात को अपने घर गया थाए लेकिन घर तक नहीं पहुंचा। रास्ते में ही रात को किसी समय उसने फंदा लगा लिया। सुबह वहां से गुजर रहे लोगों ने उसका शव (Dead Body) पेड़ से लटकते देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
यह भी पढ़ें: फतेहपुर में खड्ड किनारे मिला युवक का शव, परिजनों ने सांसी समुदाय पर लगाए आरोप
एएसपी सिटी रमेश शर्मा का कहना है कि आजकल के कुछ नौजवान अपनी प्रॉब्लम दूसरों से शेयर नहीं करते हैं। यह एक वजह है, जिससे युवक सुसाइड कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवक ने सुसाइड क्यों कियाए इस बारे में पूछताछ चल रही हैए लेकिन प्राथमिक जांच में युवक का मानसिक तौर पर परेशान होना कारण माना गया है। वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रहे हैं।