-
Advertisement
Anandpur Sahib/ Malvinder Singh/ Naina devi
/
HP-1
/
Jun 05 20241 year ago
पंजाब के आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के मलविंदर सिंह कंग जीत के बाद कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस,डिप्टी स्पीकर जय सिंह रोड़ी एवं विधायक दिनेश चडा के साथ मां नैना देवी के मंदिर पहुंचे और मां का आशीर्वाद लिया। मलविंदर सिंह कंग ने कड़े मुकाबले में कांग्रेस पार्टी के विजय इंद्र सिंगला को मात दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा वे अपने क्षेत्र आनंदपुर साहिब के विकास के लिए हर संभव दिन रात काम करेंगे
Tags