-
Advertisement
ICC चेयरमैन पद के लिए जय शाह की दावेदारी सबसे मजबूत,अध्यक्ष बनते ही रचेंगे इतिहास
ICC New Chairman : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले (Greg Barkley) ने तीसरे कार्यकाल की दौड़ से खुद को अलग कर लिया है, जिससे बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) के सचिव जय शाह (jai Shah) के भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। वहीं, अगर वह आईसीसी (ICC) के अध्यक्ष बनते हैं तो सबसे युवा अध्यक्ष बनने का रिकॉर्ड (Record of becoming youth president) भी उनके नाम हो जाएगा।
ऐसे बढ़ी आईसीसी चेयरमैन पद की दावेदारी
आपको बता दें, बार्कले (Greg Barkley) ने 30 नवंबर को मौजूदा कार्यकाल समाप्त होने के बाद तीसरे कार्यकाल की दौड़ से खुद को अलग करने की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद जय शाह के आईसीसी चेयरमैन (ICC Chairman) पद की दावेदारी की संभावना बढ़ गई है। आईसीसी चेयरमैन पद के लिए 27 अगस्त तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है। अगर जय शाह (Jai Shah) इस पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करते हैं, तो यह एक बड़ा कदम हो सकता है।
35 साल की उम्र में बनेंगे सबसे युवा अध्यक्ष
जय शाह को आईसीसी का अध्यक्ष (ICC Chairman) बनाए जाने की खबर अगर सच साबित होती है तो 35 साल की उम्र में आईसीसी के सबसे युवा अध्यक्ष बनने का रिकॉर्ड उनके नाम होगा। इसके साथ ही, वह जगमोहन डालमिया, (Jagmohan Dalmia) शरद पवार, श्रीनिवासन और शशांक मनोहर जैसे दिग्गजों की सूची में शामिल हो जाएंगे, जिन्होंने पहले आईसीसी (ICC) का नेतृत्व किया है। यह भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) के लिए गर्व की बात है।
आईसीसी चेयरमैन (ICC Chairman) दो-दो साल के तीन कार्यकाल के लिए पात्र होता है, और न्यूजीलैंड के वकील बार्कले ने अब तक चार साल पूरे कर लिए हैं। चेयरमैन के चुनाव में 16 वोट होते हैं, और अब विजेता के लिए नौ मत का साधारण बहुमत आवश्यक है। इससे पहले चेयरमैन बनने के लिए निवर्तमान के पास दो-तिहाई बहुमत होना आवश्यक था। जय शाह की दावेदारी से आईसीसी (ICC) में बीसीसीआई (BCCI) की भूमिका और मजबूत हो सकती है, और यह क्रिकेट की वैश्विक संस्था में एक नए युग की शुरुआत हो सकती है।