-
Advertisement
आनी के अंद्रेज़ ठाकुर व डालम राम ने कबड्डी में भारतीय टीम को दिलाया मेडल
आनी। मजबूत इरादों और कड़ी मेहनत के दम पर व्यक्ति अपने सपनों को साकार कर सकता है। आनी क्षेत्र की टकरासी पंचायत के मिऊन निवासी अंद्रेज़ ठाकुर व करसोग के तुमन के डालम राम ने प्रतिभा के दम पर मेडल ( Medal)हासिल कर इलाके का ही नहीं प्रदेश का नाम रोशन किया है। ये दोनों खिलाड़ी नेपाल के रंगशाला स्टेडियम में वर्ल्ड यूथ गेम्स फेडरेशन( World Youth Games Federation) के बैनर तले 12-14 फ़रवरी तक आयोजित इंटरनेशनल टूर्नामेंट ( International tournament) में विजेता रही भारतीय कब्बडी टीम का हिस्सा थे। इस टूर्नामेंट में कब्बडी के अलावा बैडमिंटन, वॉलीबॉल, जूडो-कराटे, बॉक्सिंग, रेसलिंग, चैस, हैंडबॉल,हॉकी समेत एथलेटिक व इंडोर गेम्स का आयोजन किया गया था , जिसमें कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था ।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की इस झील में Water Sport व साहसिक खेलों को मिली मंजूरी, अब होगा ऐसा
हिमाचल प्रदेश यूथ गेम्स एंड स्पोर्ट्स ( Himachal Pradesh Youth Games and Sports) के अध्यक्ष व कोच प्रकाश ठाकुर ने बताया कि इंटरनेशनल टूर्नामेंट में हिमाचल के युवाओं ने अच्छा प्रदर्शन किया और भारत के लिए कबड्डी,बॉलीबाल हैंडबॉल,बास्केटबाल,एथलेटिक में गोल्ड मेडल हासिल करके पूरे देश का मान बढ़ाया । इससे पहले विभिन्न खेलों के लिए नालागढ़ में स्टेट लेवल व दिल्ली में नेशनल लेवल के टूर्नामेंट हुए थे जहां से इन दोनों खिलाड़ियों का चयन इन खेलों के लिए हुआ था। नेपाल में आयोजित इंटरनेशनल टूर्नामेंट में अंद्रेज़ ठाकुर कब्बडी में मैन ऑफ द मैच रहे ,अंद्रेज़ ने 16 अंक रेड में जबकि 09 अंक डिफेंस में हासिल किए । वहीं, तुमन निवासी व राजकीय महाविद्यालय आनी के बीए अंतिम वर्ष के छात्र डालम राम ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। कोच प्रकाश ठाकुर ने बताया कि आनी से ये दोनों खिलाड़ी अब कब्बडी में भारतीय टीम का हिस्सा है। कब्बडी में पहला मैच भारत बनाम बांग्लादेश, दूसरा मैच भारत बनाम ईरान जबकि अंतिम मैच भारत बनाम नेपाल के मध्य खेला गया । इस मैच में भारत विजेता जबकि नेपाल उप विजेता रहे । इसे आनी क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group