-
Advertisement
एंड्रॉइड यूजर्स हो जाएं अलर्ट, सिक्योरिटी को लेकर सरकार की चेतावनी
हिमाचल में साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) के मामलों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। लोगों का जरूरी डेटा और पैसे हैकर्स (Hackers) द्वारा चुरा लिए जाने के कई मामले सामने आते है। वहीं, अगर आप भी एंड्रॉइड फोन यूज करते हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। एंड्रॉइड फोन (Android Phone) चलाने वालों के लिए एक बड़ा खतरा सामने आया है। जिसको लेकर सरकार द्वारा भी चेतावनी (Warning ) जारी की गई है। । केंद्र सरकार द्वारा ये चेतावनी एंड्रॉइड ओएस वर्जन 11, 12, 12 L और 13 पर चलने वाले स्मार्टफोन के लिए जारी की गई है।
हैकर्स उठा सकते हैं कमजोरियों का फायदा
केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय की कंप्यूटर इमरजेंसी रिसपॉन्स टीम (CERT-IN ) का कहना है कि एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम (Android Operating System) में कई कमजोरियां देखी गई हैं जो क्रिटिकल हैं। इससे यूजर्स की प्राइवेसी पर भी प्रभाव पड़ सकता है। सरकार ने चेतावनी दी है कि इन कमजोरियों का फायदा हैकर्स उठा सकते हैं और यूजर्स के पैसे, जरूरी डाटा आदि चुरा सकते हैं। गूगल ने एक एंड्रॉइड ओएस अपडेट जारी किया है जो इन सभी समस्याओं को खत्म कर देगा।
यह भी पढ़े:अब कोई नहीं देख पाएगा आपके WhatsApp चैट का राज! आ रहा है नया फीचर
फोन को अपडेट रखें
CERT-IN ने बताया है कि जो भी एंड्रॉइड यूजर्स (Android Users) हैं वह अपने फोन को अपडेट रखें साथ ही सिक्योरिटी पैच को अपडेट रखें। एंड्रॉइड ओएस भी अपडेट होना चाहिए। किसी भी थर्ड पार्टी ऐप्स से सावधान रहें। गूगल प्ले स्टोर के बिना कहीं से भी ऐप डाउनलोड न करें। थर्ड पार्टी ऐप्स या किसी लिंक से डाउनलोड की गई ऐप्स खतरनाक साबित हो सकती हैं। अपने फोन से डेटा बैकअप भी जरूर लेते रहें इससे डेटा साफ रहेगा।