-
Advertisement
ऊना की सड़कों पर डॉक्टर की आपत्तिजनक टिप्पणी पर गुस्सा उतरा
ऊना। एक निजी अस्पताल के डॉक्टर की अभद्र टिप्पणी के खिलाफ लोगों का गुस्सा गुरुवार को सड़कों पर दिखा। विभिन्न हिंदू संगठनों ने यहां आईएसबीटी से लेकर एसपी कार्यालय तक रैली निकालकर डॉक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एसपी ऊना अर्जित ठाकुर को ज्ञापन सौंपकर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग उठाई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और मिनी सचिवालय चौंक पर डॉक्टर का पुतला भी फूंका।
सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
हिन्दू संगठनों के विरोध प्रदर्शन के चलते पुलिस ने पहले ही जिला मुख्यालय पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की थी। आपको बता दें कि मैहतपुर के एक निजी अस्पताल के संचालक नदीम अख्तर पर भगवान शिव के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप लगाया गया था। हिंदू संगठनों का आरोप है कि पोस्ट करने के 5 दिन बीतने के बाद भी पुलिस अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
पुलिस को दी चेतावनी
हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधियों ने अब डाक्टर से सार्वजनिक तौर पर किसी भी शिव मंदिर में माफी मांगने की मांग भी उठा दी है। दो दिन पहले भी विभिन्न संगठनों द्वारा मैहतपुर में भी जोरदार प्रदर्शन करते हुए डॉक्टर के अस्पताल में तोड़फोड़ करते हुए भगवा झंडे लगा दिए थे। वहीं हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधियों ने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर अब भी डाक्टर की गिरफ्तारी नहीं होती है तो प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ने से भी पीछे नहीं हटा जायेगा।
यह भी पढ़े:भगवान शिव के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर हिंदू संगठन उतरे सड़क पर, किया प्रदर्शन