-
Advertisement
लद्दाख में पांच नए जिलों की घोषणा, अब सात हुई संख्या, मोदी सरकार का बड़ा ऐलान
New District Of Laddakh : जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) में चुनावी हलचल के बीच केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख (Union Territory Ladakh) में बड़ा फैसला हुआ है। मोदी सरकार (PM Narendra Modi) ने लद्दाख में 5 नए जिले बनाने का फैसला किया है। गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने जांस्कार, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग नाम के 5 नए जिले बनाए हैं। इन नए जिलों में से जांस्कार और द्रास कारगिल रीजन में होंगे, जबकि शाम, नुब्रा और चांगथांग लेह रीजन में होंगे। केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Union Minister Amit Shah) ने इसकी जानकारी दी है। यह फैसला लद्दाख के लोगों की मांग को पूरा करने के लिए लिया गया है।
पहले दो थे अब सात हुए जिले, अब सुधरेगी शासकीय व्यवस्था
लद्दाख रीजन (Ladakh Region) में पहले केवल 2 जिले थे – लेह और कारगिल। लेकिन गृह मंत्रालय (Home Ministry) के नए फैसले के बाद अब लद्दाख में कुल 7 जिले होंगे। लद्दाख के लोगों ने लंबे समय से अतिरिक्त जिलों की मांग की थी। लेह, लद्दाख और कारगिल डिवीजन (Kargil Division) के सामाजिक और राजनीतिक संगठनों (Political Organizations) ने बार-बार जिलों की मांग की थी। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार (Indian Government) ने यह अहम फैसला लिया है। आजादी (Independence) के बाद पहली बार लद्दाख रीजन में जिलों की संख्या बढ़ाई गई है। यह फैसला शासकीय व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लिया गया है।
अमित शाह ने ट्विटर से जानकारी दी
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (Social Media Platform) पर अमित शाह ने कहा, “पीएम मोदी के विजन को आगे बढ़ाते हुए, गृह मंत्रालय ने लद्दाख में 5 नए जिले बनाने का फैसला किया है।” उन्होंने कहा, “जांस्कार, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग नए जिले होंगे, जो शासन को मजबूत करेंगे और लोगों के लिए लाभों को उनके दरवाजे तक ले जाएंगे।’ गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार लद्दाख के लोगों के लिए अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है। 5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया गया था, जिसमें लद्दाख एक है।
नेशनल डेस्क।