-
Advertisement
IND vs SL: टी20 और टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान, धर्मशाला आएंगे ये प्लेयर
टिकटों के ऐलान के बाद अब धर्मशाला स्टेडियम (Dharamshala Stadium) में श्रीलंका से भिड़ने के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने श्रीलंका (Srilanka) के खिलाफ तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान किया। इस दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान घोषित किया गया है। वे टेस्ट में भारत के 35वें कप्तान होंगे।
यह भी पढ़ें- Ind Vs Sri T20: धर्मशाला स्टेडियम के स्टैंड की टिकट और एंट्री शेड्यूल यहां देखें, सबसे सस्ती टिकट 750 रुपए में
कोहली-पंत को आराम, रहाणे-पुजारा टेस्ट टीम से बाहर
विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच और श्रीलंका के खिलाफ पूरी टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। शार्दुल को श्रीलंका के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज (Test Series) के लिए आराम दिया गया है। अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है। चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने टीम घोषणा के समय कहा कि दोनों को सिर्फ श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर किया गया है। वे रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेल रहे हैं। ये अच्छी बात है कि भारत के दो बड़े खिलाड़ी रणजी में खेल रहे हैं। उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार (Spinner Saurabh Kumar) को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। वे दक्षिण अफ्रीका में स्टैंडबाई के तौर पर गए थे।
कुछ इस तरह होगी भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और आवेश खान।
भारत और श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल
श्रीलंकाई टीम भारत (India) के दौरे पर तीन टी20 और दो टेस्ट मैच खेलेगी। पहला टी20 मुकाबला लखनऊ में 24 फरवरी को खेला जाएगा। इसके बाद धर्मशाला में 26 और 27 फरवरी को दो टी20 मैच खेले जाएंगे। टेस्ट सीरीज की शुरुआत मोहाली में होगी। पहला मुकाबला चार मार्च से आठ मार्च तक खेला जाएगा। इसके बाद बेंगलुरु में दूसरा और अंतिम टेस्ट 12 से 16 मार्च तक आयोजित होगा।