-
Advertisement
पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में बिहार का आरोपी अरेस्ट
ऊना। हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीकेज मामले (Himachal Pradesh Police Constable Recruitment Paper Leakage Cases) में ऊना पुलिस ने एक अन्य आरोपी को अरेस्ट किया है। मिली जानकारी के अनुसार याचिका रद्द होने के बाद ही इस आरोपी को ऊना पुलिस (Una Police) ने गिरफ्तार किया है। अदालत ने इस आरोपी को चार दिन का रिमांड दिया है। वहीं पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बिचैलिया बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः हिमाचल: MC शिमला को हाईकोर्ट के आदेश, नियमों के अनुसार लें निर्णय
सूत्रों ने बताया कि यह आरोपी पंचकूला (Panchkula) में अकादमी भी चलाता है। उसकी इसी अकादमी में अभ्यर्थी भी पढ़ता था। आरोपी ने अभ्यर्थी के पिता से संपर्क साधा और पांच लाख रुपए में डील कर ली। पुलिस इस मामले में अन्य संपर्कों को भी खंगाल रही है। आरोपी की पहचान अनिल भास्कर वासी गांव नारायणपुर, डाकघर सुतिहार पुलिस थाना भेल्ड़ी तहसील छपड़ा, जिला सरन बिहार (Bihar) के रूप में हुई है।