-
Advertisement
कांगड़ा में जमीनी विवाद को लेकर हुई खूनी झड़प में दूसरे घायल ने भी तोड़ा दम
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा शहर से सटे बीरता गांव में जमीनी विवाद ( land dispute) के चलते हुई खूनी झड़प में गंभीर रूप से घायल हुए दूसरे व्यक्ति राकेश कुमार ने भी दम तोड़ दिया। राकेश चंडीगढ़ में उपचाराधीन था, जहां पर देर रात उस ने दम तोड़ दिया। इस खूनी झड़प में दो लोगों की मौत हो चुकी ही। डीएसपी कांगड़ा सुनील कुमार ने मौत की पुष्टि की है। बीरता गांव में शुक्रवार सुबह हुई इस झड़प में राकेश कुमार, ऊमा शंकर व सुभाष चन्द घायल हुए थे जिनको डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा ( Dr Rajendra Prasad Medical College Hospital Tanda) से पीजीआई चंडीगढ रेफर किया था, इन में से एक सुभाष चंद की शनिवार सुबह सात बजे मौत हुई थी जबकि राकेश नामक दूसरे व्यक्ति की हालत गंभीर बनी थी, जिसने रविवार देर रात दम तोड़ दिया। जबकि ऊमा शंकर का इलाज टांडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी चल रहा है। इस मामले में तीन महिलाओं सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें: कांगड़ा में खूनी झड़प में घायल की पीजीआई में मौत, परिजनों ने दिया मिनी सचिवालय के बाहर धरना
ये था पूरा मामला
बीरता में दो परिवारों की काफी समय से जमीनी विवाद चला हुआ था। पीड़ित परिवार का कहना है उन्होंने गुरुवार को पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई गई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद शुक्रवार सुबह आरोपियों ने घर में घुसकर हमला कर तीन लोगों को घायल कर दिया। इस पर गुस्साए लोगों शुक्रवार को ही कुछ देर बाद सड़क जाम कर दी। लोगों का आरोप था कि पुलिस अगर समय रहते कार्रवाई करती तो हमला नहीं होता। इस दौरान गुस्साए लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन मौके पर पहुंचे थे।