-
Advertisement
अनुराग की नाराजगी का कारण
ऊना। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने ऊना में अधिकारियों के साथ जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की। बैठक में अनुराग ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से केंद्र सरकार द्वारा पोषित योजनाओं का फीडबैक लिया। वहीं सरकारी योजनाओं में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों की अनुराग ने खूब क्लास भी लगाई। अनुराग ने पीजीआई सैटेलाइट सेंटर के निर्माण में हो रही देरी को लेकर नोडल अधिकारी को जमकर लताड़ लगाई। अनुराग का तर्क था कि जब एम्स जैसे स्वास्थ्य संस्थान का बिलासपुर में तेजी से काम हो सकता है और एम्स में स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को देने की शुरूआत हो सकती है तो पीजीआई सैटेलाइट सेंटर के निर्माण कार्य में इतनी देर क्यों हो रही है। वहीं अनुराग ने नोडल अधिकारी को जल्द ही पीजीआई के निदेशक सहित प्रमुख अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर ऑनलाइन बैठक आयोजित करने के निर्देश भी दिए हैं।