-
Advertisement
राहुल के बयान पर अनुराग का पलटवारः कहा- कांग्रेस के लिए गरीब केवल वोट बैंक
हमीरपुर। केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Singh Thakur) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान पर पलटवार किया है और कहा कि नेहरू और गांधी खानदान ने चार पीढ़ियों तक गरीबी हटाने के नाम पर राजनीति (Politics) की है और गरीबों को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है। दरअसल, राहुल गांधी ने बयान दिया था कि केंद्र की मोदी सरकार अडानी और बड़े अरबपतियों को आर्थिक लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा कि केंद्र की सरकार यदि आर्थिक लाभ का उपयोग गरीबों के लिए करती तो आज गरीब अपने पैरों पर खड़ा होता।
13 करोड़ गरीब, गरीबी रेखा से बाहर
इसी का जवाब देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi) की सरकार में साढ़े 13 करोड़ गरीब, गरीबी रेखा से बाहर हुए है, जो बहुत बड़ी उपलब्धि है। पीएम मोदी के नेतृत्व में 4 करोड़ गरीबों को पक्के मकान, 12 करोड़ शौचालय, 13 करोड़ घरों को नल से जल और 9 करोड़ 60 लाख महिलाओं को उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के तहत रसोई गैस उपलब्ध करवाई है।
यह भी पढ़े:अनुराग ठाकुर ने गिरिराज से हिमाचल के लिए मांगी 10 हजार आवास की मंजूरी
पीएम मोदी ने किया गरीबों का उत्थान
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस (Congress) अगर यह सब पहले करके गई होती तो आज राहुल गांधी बिना मतलब की बयानबाजी नहीं करते। उन्होंने कहा कि गरीबों का उत्थान केवल पीएम नरेंद्र मोदी ने ही किया है।