-
Advertisement
जब डोकलाम में चीनी सैनिकों से लड़ रहे थे, भारतीय सैनिक क्या उस वक्त भी राहुल ने उठाए थे सवाल
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछा है कि जब डोकलाम (Doklam) में चीनी सैनिकों से लड़ रहे थे,भारतीय सैनिक क्या उस वक्त भी राहुल ने सवाल उठाए थे। साथ ही ये भी पूछा है कि क्या,राजीव गांधी फाउंडेशन (Rajiv Gandhi Foundation) ने चीनी अधिकारियों से धन लिया था। एक पत्रकार वार्ता के दौरान अनुराग ठाकुर ने आतंकवाद व पाकिस्तान समेत कई मुद्दों पर बातचीत की। अनुराग ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) का बयान और पाकिस्तान के मंत्री की धमकी से पता चलता है कि भारत के सख्त कदम और जांच ने आतंकवाद पर दबाव डाला है। पाकिस्तान (Pakistan) को आतंकवाद और टेरर फंडिंग का समर्थन करना बंद करना चाहिए वरना वे खुद इसका सामना करेंगे।
यह भी पढ़ें- Big Breaking: हिमाचल के सीएम सुक्खू कोरोना पॉजिटिव-तीन दिन रहेंगे क्वारंटाइन
अनुराग ने कहा कि पूर्वोत्तर में वर्ष 2014 के बाद शांति का दौर शुरू हुआ है। उग्रवाद की हिंसा में 80 फीसद की कमी, नागरिकों की मृत्यु में 89 फीसद की कमी और वामपंथी उग्रवाद में 265 फीसद की कमी आई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 के बाद 6 हजार मिलिटेंट ने आत्मसमर्पण किया है। इसके अलावा जम्मू.कश्मीर में आतंकवाद की घटनाओं में 168 फीसदी की कमी आई है और टेरर फाइनेंसिंग के मामलों में 94 फीसद दोषसिद्धि दर रही है। इसी दौरान अनुराग ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तवांग (Tawang) पर हमसे सवाल करने से पहले, राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए। क्या वह चीनी अधिकारियों के साथ थे, जबकि भारतीय सेना डोकलाम मुद्दे पर चीन के सैनिकों (Chinese Troops) से लड़ रही थी? क्या उस समय उन्होंने हमारी सेना से सवाल किया था? क्या राजीव गांधी फाउंडेशन ने चीनी अधिकारियों से धन लिया था?