-
Advertisement

हिमाचलः सिख फॉर जस्टिस के मुखिया आतंकवादी पन्नु का सिर काटने वाले को 51 लाख का इनाम
Last Updated on April 29, 2022 by sintu kumar
शिमला। हिमाचल को सिख फॉर जस्टिस (Sikh for Justice) का मुखिया प्रतिबंधित आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) की ओर बार-बार मिल रही धमकियों के बाद एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट (Anti Terrorist Front) ने भी उसके खिलाफ अपना मोर्चा खोल दिया है। एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट ने आज शिमला (Shimla) में उपायुक्त कार्यालय के बाहर खालिस्तान का झंडा जलाया और खालिस्तान को जड़ से उखाड़ने का प्रण लिया।
यह भी पढ़ें:सिख फ़ॉर जस्टिस के खिलाफ हिमाचल पुलिस कसेगी शिकंजा होगी सख्त कार्रवाई
एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य (National President Viresh Shandilya) ने कहा कि आतंवादी खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 29 अप्रैल को शिमला में खालिस्तान का झंडा फहराने की धमकी दी थी, जिसके बाद से एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट मुखर हो गया। देश पन्नू की धमकियों से डरने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि जो भी इंग्लैंड (England) से पन्नू का सिर काट कर लाएगा, उसे 51 लाख इनाम दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: महिला हत्या मामला, पहचान बताने वाले को हिमाचल पुलिस देगी एक लाख इनाम
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) देश में अच्छा काम कर रहे हैं। हमें आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए काम करना हैं। प्रदेश में खालिस्तान का झंडा लेकर आने वालों को सरकार गोली मारने का आदेश दे, जिससे देश विरोधी ताकते सिर न उठा सके।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page