-
Advertisement
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का तंज: सत्ता में आते ही कांग्रेस के खड़े हो गए हाथ
ऊना। केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) शनिवार को जिला ऊना मुख्यालय पर स्थित बीजेपी कार्यालय में चल रही प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक (State Working Committee meeting ) में शिरकत करते हुए सत्र को भी संबोधित किया। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी सत्ता में आये कांग्रेस को कुछ दिन ही हुए है और सरकार ने अभी से अपने हाथ खड़े करना शुरू कर दिए हैं।
यह भी पढ़े:चिंतपूर्णी मंदिर में म्यूजियम और माता का बाग का निर्माण किया जाएगा
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस (Congress) ने प्रदेश में सत्ता हासिल करने के लिए बड़े बड़े वायदे करके लोगों को भ्रमित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहली ही कैबिनेट (Cabinet) में वायदे पूरे करने की बात कही थी, लेकिन पहले तो कांग्रेस कैबिनेट का गठन ही नहीं कर पाई और जब कैबिनेट का गठन हुआ तो जनता से किये वायदों को पूरा नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आते ही केवल प्रदेश पर आर्थिक बोझ डालने का ही काम किया है। केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस नेताओं (congress leaders) के ब्यान पर चुटकी लेते हुए कहा कि अब कांग्रेस प्रदेश की आर्थिक स्थित ठीक होने के लिए चार साल लगने की बात कर रही है, जबकि पांचवें साल में तो चुनाव ही आ जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस से यह जानना चाह रही है कि उनसे किये वायदे आखिरकार कब पूरे होंगे। वहीं अनुराग ठाकुर ने केंद्र सरकार द्वारा पेश बजट में हिमाचल को रेल विस्तार के लिए बजट दिए जाने आभार जताया।