-
Advertisement
कांग्रेस हिमाचल को कर्जमुक्त करने की गारंटी दें: अनुराग ठाकुर
शिमला। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने मंगलवार को यहां रोजगार मेले (Job Fair) में युवाओं को नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) बांटने के बाद राज्य की सुक्खू सरकार (Sukhwinder Singh Sukhu Govt) की जमकर खिंचाई की। प्रेसवार्ता में अनुराग ने कहा कि सुक्खू सरकार गारंटी दे कि अब कर्ज नहीं लेंगे। अगले पांच वर्षों में कर्ज मुक्त हिमाचल बनाएंगे।
कर्ज की सीमा को कम करने पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि FRBM एक्ट हर राज्य के लिए लागू है। कोविड काल में कर्ज लेने की सीमा बढ़ाई गई थी। पहले यह सीमा 3% थी, जो कोविड के दौरान 3.3 की गई थी। अनुराग ठाकुर ने प्रदेश की सुक्खू सरकार के 6 माह पूरा होने पर पूछा कि किसानों को 100 रुपए प्रति लीटर दूध कब मिलेगा? सरकार 2 रुपए किलो के हिसाब से गोबर कब खरीदेगी? किसान इंतजार कर रहें हैं। सरकार महिलाओं को 1500 रुपए कब देगी ? कांग्रेस की गारंटियां हर राज्य में फेल हुई हैं।
यह भी पढ़े:पीएम मोदी ने रोजगार मेले में 70 हजार से ज्यादा जॉइनिंग लेटर बांटे
180 युवाओं को बांटे नियुक्त पत्र
रोजगार मेले में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 180 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। रोजगार मेले का आयोजन देश के 22 राज्यों के साथ हिमाचल में भी किया गया था। इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए। मोदी सरकार ने महंगाई दर को नियंत्रण में रखा गया है। इसमें 4 फीसदी तक की कमी आई है।