-
Advertisement
रोजगार मेले में अनुराग ने प्रदेश के 543 युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज देशभर में 71 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए। ये नियुक्ति पत्र देशभर में 45 जगहों पर आयोजित रोजगार मेले के तहत दिए गए हैं। पीएम मोदी इस कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े थे। इसी क्रम में हिमाचल का राजधानी शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में भी रोजगार मेले का आयोजन किया गया ,जिसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शिरकत की। अनुराग ने हिमाचल के 543 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए।
हर हाथ काम, हर युवा का सम्मान
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में भारत सरकार युवाओं को रोज़गार उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है।
इसी दिशा में आज प्रधानमंत्री जी के दिशा-निर्देश पर 5 वें रोज़गार मेला के उद्धाटन अवसर पर 70 हजार से अधिक युवाओं को भारत… pic.twitter.com/mHekjMWsrz
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) May 16, 2023
इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान अनुराग ने कहा पाकिस्तान में जो हालात चल रहे हैं उसके लिए पाकिस्तान खुद जिम्मेदार है। जो पाकिस्तान ने बोया है वहीं पाकिस्तान काट रहा है। भारत चाहता है कि पाकिस्तान में ऐसी सरकार बने जो कि आतंकवाद जैसे देश विरोधी कामों में संलिप्त ना हो। पाकिस्तान से भारत तभी बात करेगा जब पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देना बन्द कर देगा। महागठबंधन पर ममता बनर्जी द्वारा दिए गए बयान पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि महागठबंधन नहीं बल्कि महा ठगबंधन है, जो सत्ता हासिल करने के लिए एक दूसरे से हाथ मिला रहे हैं।
यह भी पढ़े:पूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए नौकरी का मौका, जेबीटी के 7 पदों लिए इस दिन होंगे साक्षात्कार