-
Advertisement
राधा कृष्ण मंदिर पहुंचे अनुराग ठाकुर, बोले-केंद्र सरकार ने धार्मिक स्थलों का किया कायाकल्प
ऊना। केंद्रीय सूचना प्रसारण और खेल एवं युवा सेवाएं मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) रविवार को जिला मुख्यालय के नजदीकी कोटला कलां स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर (Radha Krishna temple) में शीश नवाने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने माथा टेकने के बाद श्री राधा कृष्ण मंदिर आश्रम के अधिष्ठाता एवं राष्ट्रीय संत बाल जी महाराज (Sant Bal Ji Maharaj) से आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री राधा कृष्ण मंदिर में 1 से 13 फरवरी तक विराग धार्मिक समागम का आयोजन किया जा रहा हैए जिसमें हरिनाम संकीर्तन, रासलीला और श्री मदभागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।
यह भी पढ़े:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का तंज: सत्ता में आते ही कांग्रेस के खड़े हो गए हाथ
श्री राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित धार्मिक समागम में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों (Major Religious Places) का न केवल कायाकल्प किया है बल्कि देश के नागरिकों की पहुंच को और भी सुगम किया है।
उन्होंने अयोध्या के श्री राम मंदिर का विशेष रूप से जिक्र करते हुए कहा कि देश के करोड़ों राम भक्त सदियों से अयोध्या में रामलला के स्थापित होने का इंतजार कर रहे थे और केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) ने राम भक्तों के इस इंतजार को खत्म किया और अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर बनकर तैयार हो चुका है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय संत बाल जी महाराज की धर्म प्रसार में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका रही है।