-
Advertisement
अनुराग बोले- कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी धर्मशाला में बने सेंट्रल यूनिवर्सिटी
Anurag Thakur: रविंद्र चौधरी/कांगड़ा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) आज अपने एक दिवसीय बिलासपुर दौरे पर कांगड़ा एयरपोर्ट (Kangra Airport) पहुंचे। कांगड़ा एयरपोर्ट पर प्रशासनिक अधिकारियों एवं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अनुराग ठाकुर का स्वागत किया। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के धर्मशाला कैंपस के निर्माण को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central University) को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार ने पैसा 280 करोड़ से बढ़ाकर 500 करोड़ रूपए से ज्यादा मंजूर कर दिया। सीयू को लेकर कोई कमी केंद्र सरकार ने नहीं रखी। केंद्र ने अनुमति भी दे दी और फॉरेस्ट क्लीयरेंस भी। अनुराग ने कहा कि शीघ्र ही धर्मशाला (Dharamshala) का काम शुरू हो सकता है, लेकिन उसके लिए सुख सरकार को मात्र 35 करोड़ रुपए के लगभग शायद जमा करवाना है। जिसमें वह आनाकानी कर रही है। अनुराग ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि जल्द पैसा जमा करवाएंगे और हम धर्मशाला में भी काम शुरू करवाएंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब किसी की इच्छा ना हो करवाने की तो उसके ऊपर तो आप जो करवाना करवाइए लेकिन सच्चाई यह है कि कांग्रेस कभी भी नहीं चाहती थी कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी बने।
कांग्रेस के लिए परिवार प्राथमिकता, देश नहीं
वहीं, केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि श्वेत पत्र ने कांग्रेस (Congress) की पोल खोली है। कांग्रेस के लिए परिवार बड़ा था, भ्रष्टाचार पहले था, देश प्राथमिकता नहीं थी । उनके लिए अपनी जेब भरना प्राथमिकता थी। उन्होंने कहा कि श्वेत पत्र ने यह भी दिखाया कि कैसे कांग्रेस की नीतियों ने देश का एक बड़ा नुकसान किया है। बैंक घाटे में थे। 12 में से 11 बैंक पीसीए फ्रेमवर्क में थे, लोग पैसा लेकर भाग रहे थे। लेकिन सरकार चुप बैठी थी। वहीं दूसरी और एक के बाद दूसरा घोटाला हो रहा था। सरकारी फाइलें भी कैबिनेट (Cabinet) में जाने की बजाय एनी एनसी में जाती थी। जहां पर वह लोग सदस्य थे जिनकी अपनी काबिलियत पर या पृष्ठभूमि पर प्रश्न चिन्ह लगाते थे। अनुराग ठाकुर ने कहा कि सवाल यह उठता है कि आखिर कांग्रेस देश को कैसे लुटती रही, देश को कैसे पीछे धकेलती रही। कैसे उनकी नीतियों और भ्रष्टाचार के कारण देश लड़खड़ाती चरमराती अर्थव्यवस्था हो गई थी।
लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत चुनाव
लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत तो चुनाव ही है। जहां कोई करोड़पति हो या कोई गरीब हो सबका एक समान अधिकार है मत और इसका ज्यादा से ज्यादा उपयोग करना चाहिए। मैं देश के युवाओं से कहना चाहता हूं अपना वोट बनाएं भी और जब मौका आए तो रिकॉर्ड वोट भी डालें। यानी कि हर कोई अपना मतदान करें। दुनियाभर के 80 प्रतिशत देशों में इस साल चुनाव है। भारत के युवाओं के पास एक मौका है नया ट्रेंड सेट करने का नया रिकॉर्ड सेट (New Record Set) करने का भारी मतदान करके।
यह भी पढ़े:लोकसभा चुनाव से पहले पूरे देश में लागू होगा CAA , अमित शाह का बड़ा ऐलान
किसान को मुनाफा हो इसलिए नैनो यूरिया लेकर आए
हरियाणा में किसान आंदोलन (Farmers Movement) की उठ रही आवाज को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कृषि के साथ-साथ किसान कल्याण मंत्रालय पीएम नरेंद्र मोदी ने चलाया है। किसानों के लिए कल्याण के लिए अनेकों नीतियां लेकर आए। अब तक लगभग 2 लाख 80 हजार करोड़ रुपये पीएम किसान सम्मन निधि में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार ने किसानों के खाते में डाला। पिछले तीन-चार साल से एक रुपया भी यूरिया खाद के दाम बढ़ने नहीं दिए। केंद्र की ओर से लाखों करोड़ रुपए की सब्सिडी दी, किसान का मुनाफा बढ़े इसलिए नैनो यूरिया तक लेकर आए। खरीद दुगनी से ज्यादा की यूपी ने जितनी 10 साल में खरीद कि उसे दुगनी से ज्यादा खरीद मोदी सरकार की और उससे ज्यादा पैसा भी दिया। यह सारे निर्णय किसानों के हित में है।