-
Advertisement
कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण और CU को लेकर क्या बोले अनुराग-जानिए
धर्मशाला। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister of State for Finance Anurag Thakur) ने कहा कि हिमाचल में तीन बड़े एयरपोर्ट (Big Airport) की बहुत जरूरत है। बड़े एयरपोर्ट बनने से कनेक्टिविटी (Connectivity) सुधरेगी। साथ ही पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी होगी। यहीं नहीं टैक्सी वालों को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे। इससे टूरिस्ट ही नहीं उद्योग और आईटी उद्योग भी आ सकता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दो ही प्रमुख पार्टियां हैं। इस मामले में दोनों को इकट्ठे होकर काम करना चाहिए, ताकि हिमाचल में तीन क्या चार बड़े एयरपोर्ट बन सकें। उन्होंने कहा कि अगर देश के अन्य हिस्सों में सौ के करीब एयरपोर्ट बन सकते हैं तो हिमाचल में क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि वह विस्तारीकरण के लिए केंद्र से पैसा दे सकते हैं, पर भूमि अधिग्रहण का कार्य संबंधित प्रशासन को करना है। साथ ही प्रदेश सरकार को इस दिशा में आगे कदम बढ़ाने पड़ेंगे। यह बात उन्होंने कांगड़ा एयरपोर्ट (Kangra Airport) के विस्तारीकरण को लेकर पूछे सवाल के जवाब में मीडिया से बातचीत में कही।
यह भी पढ़ें: धर्मशाला में दो दिन मंथन कर गई BJP की टोली, बैठक में ये कुछ हुआ तय
सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Central University) को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि सीयू उनकी अकेले की लड़ाई नहीं है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतना बड़ा प्रोजेक्ट राजनीति का शिकार हुआ है। कांग्रेस के कार्यकाल में इसमें विलम्ब हुआ है। नहीं तो आज को यूनिवर्सिटी बन गई होती और कोर्स भी शुरू हो गए होते। अभी तक अन्य भवन में यूनिवर्सिटी का चलना बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन अब यूनिवर्सिटी रिकॉर्ड समय में तैयार होगी और देश की सबसे सुंदर यूनिवर्सिटी में से एक होगी। महंगाई को लेकर उन्होंने कहा कि अगर यूपीए (UPA) सरकार के 2004 से 2014 के कार्यकाल की तुलना की जाए तो मोदी सरकार (Modi Govt) के 2014 से 2021 तक के कार्यकाल में यह बहुत ही कम है। कांग्रेस के समय महंगाई दर 12 से 13 फीसदी रहती थी। पर मोदी सरकार के समय यह चार फीसदी तो कई बार दो फीसदी तक भी पहुंची है। हालांकि उन्होंने कहा कि डिमांड बढ़ने से कुछ चीजों में के दामों में बढ़ोतरी देखी जा सकती है। पर सरकार इसमें भी राहत देने के लिए वचनबद्ध है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group