-
Advertisement
Himachal: ठेकेदार के ऊपर पलट गई पिकअप, बैक हो रही गाड़ी को लगा रहा पत्थर; गई जान
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला (Shimla) में एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में एक सेब ढुलाई के ठेकेदार की मौत हो गई। यह ठेकेदार चढ़ाई पर बैक हो रही सेब से लदी पिकअप (Pickup) को पीछे से रोकने की कोशिश कर रहा था। इसी बीच पिकअप पलट गई और ठेकेदार उसके नीचे आने से जख्मी हो गया। जिसकी बाद में मौत हो गई। हादसा शिमला के उपरी क्षेत्र देहा के पलाई कैंची मे आधी रात को पेश आया। वहीं हादसे का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में फिर खाई में गिरी कार, हादसे में कार सवार की मौत
मृतक की पहचान कोटखाई निवासी सुशील (38) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सुशील पिकअप हायर कर सेब को पलाई से ढली ले जा रहा था। पिकअप में 100 पेटी सेब लदी हुई थी। सुशील पिकअप के पीछे अपनी कार में सवार होकर आ रहा था। इसी बीच रात साढ़े 12 बजे के करीब पिकअप पलाई कैंची पहुंची, तो चढ़ाई पर अचानक बैक होने लगी। इतने में सुशील अपनी कार (Car) से उतरा और बैक होती पिकअप को रोकने के लिए पिछले टायर पर पत्थरों को लगाने की कोशिश करने लगा। लेकिन संतुलन खोने से पिकअप बीच सड़क पलट गई और सुशील उसकी चपेट में आ गया। जिससे वह बुरी तरह से घायल (Injured) हो गया। घायल सुशील को ठियोग के सिविल अस्पताल (Theog Hospital) ले जाया गया। लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। पिकअप चालक मंडी जिला का कोटली निवासी हेमराज इस हादसे में मामूली चोटिल हुआ है। वहीं सूचना मिलते ही देहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group