-
Advertisement
व्हाट्सएप से चलता पूरा रैकेट-सेब का कारोबारी ऐसे करता था न#शे का धंधा
Shimla Police Arrested Apple Trader in illegal Drug Case: हिमाचल में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है। पुलिस( Police) नशे के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं। जगह- जगह नशा पकड़ा जा रहा है और नशे के धंधे से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में शिमला पुलिस( Shimla police) ने नशे के कारोबारी को पकड़ा है जो सेब के कारोबार की आड़ में नशे का धंधा कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को शिमला जिला के रोहड़ू से गिरफ्तार (Arrested from Rohru) किया है। सेब का ये व्यापारी पिछले 5-6 साल से यह ड्रग्स रैकेट (Drugs racket) चला रहा था, ये पूरा रैकेट व्हाट्सएप के माध्यम से चलता था।
शिमला के एसपी संजीव गांधी (SP Sanjeev Gandhi)ने कहा कि शिमला का एक सेब व्यापारी जिसका नाम शशि नेगी है। वह पिछले 5 से 6 सालों एक अंतरराज्यीय चिट्टा रैकेट चला रहा था, जिसका दिल्ली में नाइजीरियन ड्रग गैंग (Nigerian Drug Gang) और हरियाणा के अन्य गैंग के साथ संपर्क था। आरोपी का कश्मीर में भी कुछ लोगों के साथ संपर्क है। 20 सितंबर को पुलिस ने शिमला में 465 ग्राम चिट्टा जब्त किया था, जिसके बाद सारे मामले का खुलासा हुआ। एसपी गांधी ने कहा कि ड्रग्स की मांग व्हाट्सएप (Whatsapp)पर होती थी। पहले यह सुनिश्चित किया जाता था कि ड्रग्स वितरण से पहले चार हाथों से गुजरे। ड्रग तस्कर खुद कभी भी किसी भी साझेदार के साथ सीधे संपर्क में नहीं आते थे। पैसे भी अलग-अलग खातों से होते हुए नेगी के खाते में पहुंचते थे। पिछले 15 महीनों में आरोपियों के बैंक खातों (Bank Accounts)में 2.5 से 3 करोड़ रुपये के फंड फ्लो का पता चला है। पुलिस मामले में जांच कर रही है, मामले में और अभी कई बड़े खुलासे हो सकते है। नेगी युवाओं को जाल में फांस कर नशे का कारोबार करता था। अभी तक इस मामले से जुड़े 18 लोगों को गिरफ्तार( Arrest) किया गया है।