-
Advertisement
हिमाचल में नौकरी का मौका : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में 940 पदों के लिए मांगे आवेदन
कोरोना के इस दौरान में अगर आप नौकरी (Job) की तलाश में हैं तो ये खबर आप ध्यान से पढ़ें। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश में बंपर भर्तियां हो रही हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश (National Health Mission Himachal Pradesh) में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 940 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ये सभी पद अनुबंध के आधार पर भरे जाने हैं। इन 940 पदों के लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के बारे में अधिक जानकारी आप www.nrhmhp.gov.in OR www.hphealth.nic.in or http://spcjobs.co.in:8080/CHO/ से प्राप्त कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 जून शाम पांच बजे तक है। केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: HPU में भरे जाएंगे ये पद, वेबसाइट पर जल्द डाली जाएगी उम्मीवारों की अंक डिटेल
कुल पदों की संख्या –
सीएचओ – 940 पद
यूआर = 396
एससी = 176
एसटी = 34
ओबीसी = 142
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
ये चाहिए शैक्षिक और अन्य योग्यता –
आवेदन के लिए उम्मीदवार बीएससी नर्सिंग / पोस्ट बेसिक बीएससी के बाद इग्नू द्वारा प्रमाणित सामुदायिक स्वास्थ्य (बीपीसीसीएच) में सर्टिफिकेट के लिए ब्रिज प्रोग्राम सफलतापूर्वक पूरा कर चुका हो। नर्सिंग या बीएससी नर्सिंग / पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग उम्मीदवार जिन्होंने स्नातक स्तर के साथ-साथ मिड-लेवल हेल्थ प्रोवाइडर के इंटीग्रेटेड कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा किया है (बीएससी नर्सिंग / पोस्ट बेसिक बीएससी इन नर्सिंग जैसा भी मामला हो)।
उम्मीदवारों को संलग्न नमूने के अनुसार संबंधित संस्थान द्वारा जारी प्रमाण पत्र (मिड लेवल हेल्थ प्रोवाइडर के एकीकृत पाठ्यक्रम के मामले में) या इग्नू द्वारा जारी बीपीसीसीएच के सफल समापन का प्रमाण पत्र जमा करना होगा। इन पदों के लिए आवेदन जमा करने के समय किसी भी प्रमाण पत्र को अनिवार्य रूप से जमा करना होगा।
आवेदन के लिए जरूरी बात ये भी है कि उम्मीदवार हिमाचल का वास्तविक निवासी होना चाहिए और हिमाचल प्रदेश राज्य नर्सिंग परिषद के साथ पंजीकृत होना चाहिए।
पूरी डिटेल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें –
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel