-
Advertisement
हिमाचल में सरकारी नौकरी: कृषि विभाग में भरे जाएंगे 65 पद, 27 जनवरी तक करें आवेदन
Govt Jobs in Himachal: हिमाचल में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी (Government Jobs) पाने का एक सुनहरा अवसर है। हिमाचल सरकार के कृषि विभाग (Agriculture Department)में कृषि विकास अधिकारियों के आवेदन आमंत्रित (Applications invited)किए गए हैं। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ( HPPSC)के माध्यम से ये सभी पद भरे जाएंगे। कुल 65 पदों के लिए इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकते हैं। इन पदों के आवेदन भरने की अंतिम तारीख 27 जनवरी 2025 तक दोपहर 11 बजकर 59 मिनट तक हैं।
वेतन: कृषि विकास अधिकारियों का पे स्केल पे बैंड लेवल-16 के तहत 4,8700-1,54,300 रहेगा।
पदों का विवरण: कृषि विभाग में कृषि विकास अधिकारियों (Agricultural Development Officers)के कुल 65 पद भरे जाएंगे। इसमें अनारक्षित श्रेणी 22, अनारक्षित (एचपी के ऑर्थो शारीरिक रूप से विकलांग) 01, अनारक्षित दृष्टिबाधित एचपी 01 (बैकलॉग), अनारक्षित एक्स-एसएम ऑफ एचपी 18 (बैकलॉग), अनारक्षित (एचपी-01 बौद्धिक विकलांगता या बहु विकलांगता), एससी ऑफ एचपी 06, एससी श्रवण बाधित एचपी 01, (बैकलॉग) एससी एक्स-एसएम एचपी-03, (बैकलॉग), एसटी ऑफ एचपी-02, एसटी एक्स-एसएम एचपी-01 (बैकलॉग), ओबीसी एचपी-04, ओबीसी एक्स-एसएम एचपी-01 (बैकलॉग) और ईडब्ल्यूएस एचपी के 4 पद भरे जाएंगे।
पूरी नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संजू चौधरी