-
Advertisement
Breaking: नवगठित नगर निगमों में हुई कमिश्नर की तैनाती, जानें कौन संभालेगा
शिमला। हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने प्रदेश के तीन प्रमुख शहरों – सोलन, मंडी और पालमपुर को नगर निगम बनाने पर मुहर लगा दी है। इस सरकारी ऐलान के हफ्ते भर बाद आज इन तीनों नवगठित नगर निगमों (Municipal Corporation) में सरकार द्वारा कमिश्नर की तैनाती भी कर दी गई है। प्रदेश सरकार की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई। इस अधिसूचना के अनुसार सरदार वल्लभ भाई पटेल क्लस्टर यूनिवर्सिटी, मंडी के रजिस्ट्रार राजीव कुमार को नगर निगम मंडी (Mandi) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें: #Solan नगर निगम में शामिल करने पर भड़के ग्रामीण, सड़क पर उतर जताया विरोध
जानें, पालमपुर और सोलन किसके जिम्मे आया
वहीं, चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर-कांगड़ा के रजिस्ट्रार पंकज शर्मा को नगर निगम पालमपुर (Palampur) के कमिश्नर पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह डॉ यशवंत सिंह परमार बागवानी और वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी- सोलन के रजिस्ट्रार प्रशांत शिरकेक को नगर निगम सोलन (Solan) के कमिश्नर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। यह सरकारी आदेश हिमाचल सरकार के चीफ सीक्रेटरी अनिल कुमार खाची द्वारा जारी किया गया है। जो कि तत्काल प्रभाव से लागू भी हो गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whatsapp Group