-
Advertisement
टोक्यो ओलंपिक: महिला हॉकी में अर्जेटीना ने सेमीफाइनल में भारत को 2-1 से हराया
अर्जेटीना ने टोक्यो ओलंपिक( Tokyo Olympics) के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय महिला हॉकी टीम( Indian women’s Hockey team) को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि भारत का स्वर्ण पदक( Gold Medal) मुकाबले में पहुंचने का सपना टूट गया। भारतीय टीम ने इस मुकाबले की बेहतर शुरूआत की और गुरजीत कौर ने पहले क्वार्टर के दूसरे मिनट में ही गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। गुरजीत के गोल करते ही भारतीय खेमे में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और ऐसा लगा मानो टीम आज इतिहास रच देगी।
यह भी पढ़ें:टोक्यो ओलंपिक : नीरज चोपड़ा जैवलीन थ्रो के फाइनल में पहुंचे, रेसलर दीपक पूनिया व रवि दहिया सेमीफाइनल में
"One of the things we will remember #Tokyo2020 for is the stupendous performance by our Hockey teams."
– PM Shri Narendra Modi.@TheHockeyIndia pic.twitter.com/supiNqmJW5
— Mann Ki Baat Updates मन की बात अपडेट्स (@mannkibaat) August 4, 2021
हालांकि, दूसरे क्वार्टर में अर्जेटीना ( Argentina)ने वापसी की और कप्तान मारिया नोएल बारिओनुएवो ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। दूसरे क्वार्टर में स्कोर बराबर रहने के बाद तीसरे क्वार्टर में फिर मारिया ने गोल कर टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी।चौथे क्वार्टर में जहां अर्जेटीना ने बढ़त बनाए रखने की कोशिश की तो वहीं भारतीय टीम ने आगे निकलने की तमाम कोशिश की। निर्धारित समय तक हालांकि, भारतीय टीम अन्य गोल नहीं कर सकी और उसका फाइनल में जाने का सपना टूट गया। भारतीय महिला टीम भले ही फाइनल में नहीं पहुंच सकी, लेकिन उसके पास कांस्य पदक जीतने का मौका अभी शेष है। कांस्य पदक के लिए उसका सामना ग्रेट ब्रिटेन से होगा जिसे एक अन्य सेमीफाइनल मैच में नीदरलैंड से 1-5 से हार का सामना करना पड़ा जबकि अर्जेटीना का स्वर्ण पदक मुकाबले में सामना नीदरलैंड से होगा।
— आईएएनएस