-
Advertisement
Asian Games 2023: अर्जुन और सुनील ने दिलाया मेडल, भारत ने नेपाल को 23 रन से हराया
Asian Games 2023 : भारतीय दल ने एशियन गेम्स में अपने मेडल की संख्या 61 पहुंचा दी। इस समय एशियन गेम्स 2023 की अंक तालिका में भारत चौथे स्थान पर काबिज है। आज भारत( India) को कई मेडल की उम्मीद है। एशियन गेम्स के 10वें दिन अर्जुन और सुनील सिंह ने भारत को पहला मेडल दिलाया। इस भारतीय जोड़ी ने कैनो डबल 1000 मीटर में ब्रॉन्ज मेडल (Bronze medal in canoe double 1000 meters)जीता।
🥉🚣♂️ Medal Alert 🚣♂️🥉
Huge cheers for Arjun Singh and Sunil Singh Salam! 🙌🇮🇳.
The duo has clinched a well-deserved Bronze in the Men's Canoe Double 1000m event with a timing of 3.53.329 at the #AsianGames2022! 🚣♂️
🇮🇳 Let's cheer out loud for our champs🥳#Cheer4India… pic.twitter.com/sYMxuCqHLL
— SAI Media (@Media_SAI) October 3, 2023
क्रिकेट के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम(Indian men’s cricket team) ने नेपाल ( Nepal) को 23 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम 2023 एशियन गेम्स के सेमीफाइनल(Asian Games Semifinals) में पहुंच गई है। भारत के लिए बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ा। वहीं गेंदबाजी में रवि बिश्नोई और आवेश खान ने तीन-तीन विकेट चटकाए। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन बनाए। इसके जवाब में नेपाल की टीम 179 रन ही बना पाई।
🇮🇳 MEN'S CRICKET UPDATE🏏 #AsianGames2022#TeamIndia has secured a spot in the semi-finals with a 23-run victory against Nepal! 🎉🙌
🌟 @ybj_19's spectacular century stole the show with 100 runs in just 49 balls, including 8 fours and 7 sixes! 💯🔥
🎯 On the bowling front,… pic.twitter.com/gYNRrwo9vG
— SAI Media (@Media_SAI) October 3, 2023
उधर अपने आखिरी पूल मैच में भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women’s hockey team) ने हॉन्गकॉन्ग को 13-0 बुरी तरह हरा दिया है। हालांकि, टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी थी, लेकिन इस जीत से टीम को मनोबल और ऊंचा होगा। तीरंदाजी में भारत के अभिषेक ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अभिषेक ने सेमीफाइनल में जू जेहून को दो अंकों से शिकस्त इसके साथ ही उन्होंने मेडल कंफर्म कर लिया है।