-
Advertisement
भारत-चीन विवाद: लाहुल स्पीति के समदो बॉर्डर पर सेना और ITBP अलर्ट, पेट्रोलिंग जारी
कुल्लू। भारत-चीन विवाद के बीच जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति (Lahaul Sipiti) में सेना और आईटीबीपी अलर्ट पर है। लाहुल स्पीति के समदो बॉर्डर पर सेना और आईटीबीपी (Army and ITBP) लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। यहां आईटीबीपी की तीन बटालियन को तैनात किया गया हैए जो रात दिन सीमा पर पेट्रोलिंग के साथ चीन की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं। बता दें कि मई माह में चीन के दो हेलिकाप्टर स्पीति घाटी में 12 किलोमीटर तक अंदर आ गए थे। जिसके बाद से आईटीबीपी पूरी तरह से मुस्तैद है। बबेली स्थित आईटीबीपी कैंप के जवानों को भी समदो बॉर्डर पर तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें: भारत-चीन विवाद के बीच Manali-Leh Road पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक
वहीं, मनाली-लेह मार्ग पर सेना के वाहनों की आवाजाही लगातार जारी है। 15 और 16 जून को लद्दाख की गलवां घाटी में भारत-चीन सैनिकों के बीच झड़प के बाद से कुल्लू-मनाली से होकर सेना लगातार लेह की तरफ मूवमेंट कर रही है। सेना की लगातार हो रही मूवमेंट को देखते हुए बीआरओ भी अलर्ट है। 473 किलोमीटर लंबे मनाली.लेह मार्ग को यातायात के लिए बहाल रखना बीआरओ के लिए किसी चुनौती से कम नहीं हैं। इसके लिए बीआरओ (BRO) ने जगह.जगह मशीनरी को तैनात कर रखा है ताकिए किसी भी आपात स्थिति में बंद सड़क को तुरंत खोला जा सके। पुलिस अधीक्षक लाहुल.स्पीति मानव वर्मा ने कहा कि लाहुल.स्पीति में स्थिति सामान्य है।