-
Advertisement
शीशम के पेड़ से टकराई बाइक, हादसे में छुट्टी पर आए सेना के जवान व साथी की गई जान
कांगड़ा। हिमाचल में एक दर्दनाक सड़क हादसे ( Road accident) में छुट्टी पर आए सेना के जवान ( Army jawan) व उसके साथी की जान चली गई। हादसा पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर ( Police Station Area Noorpur) के तहत पठानकोट-मंडी एनएच ( Pathankot-Mandi NH) पर छतरोली में हुआ। पुलिस थाना नूरपुर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस को रात 2 बजे हादसे की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची , तबतक दोनों युवकों की मौत ( Death)हो गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर नूरपुर के सिविल अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे गए।
यह भी पढ़ें: Himachal : शौचालय में मिला प्रवासी का शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी मौत का राज
जानकारी के अनुसार अमित शर्मा ( 22 ) पुत्र रवि शंकर निवासी धार, पंचायत बरंडा तीन साल से सेना में भर्ती था और घर पर एक माह की छुट्टी पर आया हुआ था। उसका रिश्तेदार विक्रम ( 26) शर्मा पुत्र नगीन चंद निवासी धार, पंचायत बरंडा, दिल्ली में किसी कंपनी में नौकरी करता था। लेकिन कोविड 19 के कारण अब घर पर ही था। दोनों रविवार को घर से जसूर की ओर आए थे। रात करीब 2 बजे जब वह अपने घर धार बरंडा को वापस जा रहे थे तो छतरोली में क्लासिक एजेंसी के नजदीक उनका बाइक शीशम के पेड़ से टकरा गई जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस थाना नूरपुर के प्रभारी कल्याण सिंह ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया पुलिस द्वारा घटना की जांच शुरू कर दी है। घटना के असली कारणों का पता जांच के बाद ही चल पाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group