- Advertisement -
मंडी। भारतीय थल सेना में प्रदेश के युवाओं के लिए होने वाली भर्ती कोरोना महामारी के कारण कुछ समय के लिए स्थगित की गई है। जब भी इस भर्ती का आयोजन होगा तो उसके लिए पुनः पंजीकरण (Registration) नहीं किया जाएगा। जिन अभ्यार्थियों ने 20 सितंबर तक अपना पंजीकरण करवाया होगा उन्हें ही इस भर्ती में भाग लेने का मौका दिया जाएगा। यह जानकारी देते हुए भर्ती निदेशक कर्नल एम. राजाराजन ने बताया कि इच्छुक युवा भर्ती के लिए अपना पंजीकरण 20 सितंबर, 2020 तक भारतीय थल सेना की अधिकारिक वेबसाइट (Official website) पर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभ्यार्थी रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात सेना की वेबसाइट में अपनी प्रोफाइल पेज के डैशबोर्ड पर जाकर हिस्ट्री ऑफ एप्लीकेशन में अपनी एप्लीकेशन सबमिट हुई या नहीं अवश्य जांच ले और उसका प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें। भर्ती सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी, सैनिक तकनीकी, सैनिक तकनीकी (एविएशन), सैनिक तकनीकी (गोला बारूद परीक्षक) और सैनिक तकनीकी (नर्सिंग सहयोगी) पदों के लिए होगी।
उन्होंने कहा कि भर्ती के लिए किसी भी व्यक्ति को पैसे ना दे। दलाल केवल आपको गुमराह कर सकते हैं क्योंकि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह कम्प्यूटराइज्ड और पारदर्शी (Computerized and transparent) है इसलिए दलाल इसमें कुछ नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि जाली प्रमाण पत्र लेकर आने वाले उम्मीदवारों को पुलिस को सौंप दिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उम्मीदवारों का शारीरिक शक्तिवर्धक दवाओं के सेवन का दौड़ के बाद परीक्षण भी किया जाएगा और पकड़े जाने पर ऐसे उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्ध कर दी जाएगी।
- Advertisement -