-
Advertisement
हिमाचल में इन चार जिलों के युवाओं के लिए हो रही सेना भर्ती यहां जाने पूरी डिटेल
शिमला। हिमाचल में सेना में जाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। प्रदेश के चार जिलों शिमला, सिरमौर, सोलन और किन्नौर के युवाओं के लिए सेना भर्ती रैली का आयोजन हो रहा है। इन जिलों के युवाओं के लिए सेना भर्ती रैली 02 मार्च 2022 से 14 मार्च 2022 तक आयोजित की जाएगी। अस्थायी रूप से निर्धारित रैली शिमला जिला के रामपुर बुशहर में होगी। यह भर्ती सोल्जर जनरल ड्यूटी (सोल जीडी), सोल्जर क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल (सोल सीएलके/एसकेटी) और सोल्जर ट्रेड्समैन के विभिन्न पदों पर होगी। भर्ती में तीन जिलों के 8वीं, 10वीं और 12वीं पास युवा भाग ले पाएंगे। यह जानकारी आज सेना के एक प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि रैली के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। आवेदन पत्र भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। प्रवक्ता ने योग्य उम्मीदवारों से अनुरोध किया है कि सेना भर्ती रैली के लिए 28 अगस्त, 2021 की अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें। प्रवक्ता ने कहा कि उक्त चार जिलों के सिपोय फार्मा कैटेगरी के लिए भर्ती रैली 6 से 16 नवंबर तक होगी। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को केवल एक भर्ती वर्ष चक्र में यानी 01 अप्रैल से 31 मार्च तक एक श्रेणी में पंजीकरण और भाग लेने की अनुमति है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू, इन जिलों के युवा करें अप्लाई
पद व योग्यता का ब्योरा
- सिपाही जनरल ड्यूटी के लिए उम्र साढ़े 17 से 21 वर्ष होनी चाहिए और अभ्यर्थी का जन्म 01 अक्टूबर 2000 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो इसके अलावा उसके 10वीं में 45 फीसदी अंक होने चाहिए।
- सिपाही क्लर्क टेक्निकल स्टोरकीपर की भर्ती के लिए उम्र साढ़े 17 से 23 वर्ष होनी चाहिए। अभ्यर्थी का जन्म 01 अक्टूबर 1998 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो और वह किसी भी संकाय में 12वीं पास होना चाहिए और उसके 60 फीसदी अंक अनिवार्य हैं।
- सिपाही ट्रेड्समैन, डैसर, वाशरमैन, टेलर, पेंटर के लिए उम्र साढ़े 17 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यानी 01 अक्टूबर 1998 से 01 अप्रैल 2004 में उसका जन्म और अभ्यर्थी 10वीं पास होना चाहिए।
- सिपाही ट्रेड्समैन, हाउस कीपर मैस कीपर के लिए उम्र साढ़े 17 से 23 वर्ष, जन्म 01 अक्टूबर 1998 से 01 अप्रैल 2004 के बीच और 8वीं पास होना चाहिए।
- सिपोया फार्मा के लिए अभ्यर्थी की उम्र साढ़े 17 से 23 वर्ष के बीच यानी 01 अक्टूबर 1996 से 30 सितंबर 2002 के बीच उसका जन्म होना चाहिए और वह 12वीं पास हो।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…