-
Advertisement
तीन जिलों के अभ्यर्थियों के लिए सेना भर्ती लिखित परीक्षा 25 को मंडी कॉलेज में
कुल्लू। सेना की खुली भर्ती जिसका आयोजन 1 से 12 मार्च 2021 तक चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर (CSK University Palampur) के मैदान में मंडी, कुल्लू और लाहुल-स्पीति जिला के नवयुवकों के लिए आयोजित की थी। अब इसकी लिखित परीक्षा ( Army Written Exam) 25 जुलाई 2021 को आयोजित की जाएगी। सैनिक सामान्य ड्यूटी (जीडी), सैनिक लिपिक/ स्टोर कीपर तकनीकी और हिमाचल प्रदेश के सभी जिला के नवयुवकों के लिए सैनिक तकनीकी, सैनिक तकनीकी (एविएशन), सैनिक तकनीकी (गोला बारूद परीक्षक) और सैनिक तकनीकी (नर्सिंग सहयोगी) पदों के लिए होने वाली लिखित परीक्षा वल्लभ गवर्नमेंट कॉलेज मंडी (Government College Mandi) में आयोजित होगी।
यह भी पढ़ें: वन रक्षक भर्ती: विभाग ने जारी की नोटिफिकेशन, आवेदन से रिजल्ट तक की पढ़ें डिटेल
भर्ती निदेशक कर्नल एम राजाराजन (Recruiting Director Col M Rajarajan) ने बताया कि जिन उम्मीदवारों को 30 मई 2021 और 27 जून 2021 की लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड दिया गया था, वो एडमिट कार्ड के साथ एआरओ मंडी में दिए हुए आरएमडीएस के सारणी के अनुसार रिपोर्ट करें और 25 जुलाई 2021 की लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड प्राप्त करें। 07 जून को आरएमडीएस नं. 1000 से 1617 तक, 8 जून को आरएमडीएस नं. 1618 से 2229 तक, 9 जून को आरएमडीएस नं. 2230 से 2953 तक, 10 जून को आरएमडीएस नं. 2954 से 3657 तक रिपोर्ट करने के निर्देश जारी किए गए हैं। एम राजाराजन का कहना है कि रीमेडिकल में पास हुए अभी भी 33 उम्मीदवार बचे हुए मूल दस्तावेज जमा नहीं करा पाएं हैं उन सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि एआरओ मंडी में मूल दस्तावेज के साथ रिर्पोट करें और अपना एडमिट कार्ड प्राप्त करें। अन्यथा एडमिट कार्ड के बिना लिखित परीक्षा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।