-
Advertisement
Sirmaur : बेटी के नामकरण को घर आए सेना के जवान की हादसे में गई जान, एक घायल
नाहन। उपमंडल संगड़ाह में सोमवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में भारतीय सेना के एक जवान (Indian Army soldier) की मौके पर मौत हो गई है। जब कि उसका साथी घायल (Injured) हुआ है। जानकारी के अनुसार कार नौहराधार से राजगढ़ की तरफ जा रही थी। इसी दौरान नाड़ी के नज़दीक कार करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार दिनेश कुमार (27) पुत्र सोहन लाल गांव भट्यूडी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार (Car) चला रहे व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं। हादसे के बाद अचेत अवस्था में दिनेश को तुरंत सीएचसी नौहराधार लाया गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। बता दें कि मृतक दिनेश कुमार वर्ष 2013 में सेना में भर्ती हुए थे। वह श्रीनगर में डोगरा रेजिमेंट (Dogra Regiment in Srinagar) में कार्यरत थे।
यह भी पढ़ें: #Chamba:सड़क हादसे में दादा-पोते की मौत के बाद बेटे ने भी तोड़ा दम
दिवंगत दिनेश अपनी नवजात 28 दिन की बेटी का नामकरण करने छुट्टी पर घर आया था, लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंज़ूर था। दिनेश अपनी पत्नी व 28 दिन की बेटी को छोड़ कर हमेशा के लिए चले गए। संगड़ाह के डीएसपी (DSP) शक्ति सिंह ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए रात को ही राजगढ़ ले जाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि दुर्घटना की जानकारी श्रीनगर व कसौली स्थित डोगरा रेजिमेंट बटालियन को भेज दी गई है। सैनिक वेलफेयर बोर्ड के उपनिदेशक मेजर दीपक धवन ने शोकाकुल परिवार के प्रति सवेंदनाए प्रकट की है। साथ ही बताया कि सेना की टुकड़ी अंतिम संस्कार में पूरे सम्मान से श्रद्धासुमन अर्पित करेगी। उधर, क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।