-
Advertisement
एकता कपूर और उनकी मां के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वॉरंट, ये है पूरा मामला
प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) हमेशा किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में रहती हैं। अब बिहार के बेगूसराय कोर्ट ने एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ एक अरेस्ट वॉरंट जारी किया है। इस अरेस्ट वॉरंट की वजह एकता कपूर की एक वेब सीरीज है, जिसमें सैनिकों की पत्नी को दूसरे आदमी के संबंध बनाकर एन्जॉय करते दिखाया गया है।
यह भी पढ़ें- आलिया भट्ट की नई लुक आई सामने, जल्द रिलीज होगी उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म
बता दें कि दोनों के ऊपर जो चार्जेज लगाए गए हैं, वो सैनिकों (Soldiers) को इन्सल्ट करने और उनके परिवार की भावनाओं को ठेस पहुंचाने कारण लगे हैं। दोनों को ये वॉरंट कोर्ट की तरफ से जज विकास कुमार ने जारी किया है। बताया जा रहा है कि साल 2020 में शिकायत शंभू कुमार ने दर्ज की थी, जो कि एक एक्स-सर्विसमैन है। शंभू कुमार का कहना है कि XXX नाम की वेब सीरीज में ऐसे कई आपत्तिजनक सीन्स हैं, जो एक सैनिक की पत्नी से जुड़े हुए हैं।
वहीं, अब कोर्ट ने एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर (Shobha Kapoor) को कोर्ट में पेश होने का ऑर्डर दिया है। हालांकि, एकता का कहना है कि जिन सीन्स को लेकर आपत्ति थी, उनमें से काफी कुछ सीरीज से हटा दिए गए हैं।