-
Advertisement
Paonta में दराट से हमला कर दोस्त को किया लहूलुहान, केस दर्ज
पांवटा साहिब। जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब (Paonta Sahib) में बीती रात एक व्यक्ति ने दराट से हमला कर अपने ही दोस्त को लहुलुहान कर दिया। शमशेरपुर के वार्ड नंबर पांच में यह वारदात सामने आई है। जानकारी अनुसार शुक्रवार की रात अजय व उसका दोस्त संजीव नशे की हालत में आपस में बहसबाजी कर रहे थे। रात करीब एक बजे दोनों कमरे से बाहर आए और हाथापाई पर उतारू हो गए। इसी बीच संजीव कमरे में रखा दराट उठाया और अजय के सिर पर हमला कर दिया। इस वारदात में अजय बुरी तरह जख्मी हो गया।
यह भी पढ़ें: हाथरस मामले में बड़ी कार्रवाईः SP, डीएसपी और इंस्पेक्टर सस्पेंड, होगा नार्को टेस्ट
इस मामले में शिकायत अजय के भाई विजय ने पुलिस थाना पांवटा (Police Station Paonta) दर्ज करवाई है। शनिवार सुबह गंभीर रूप से घायल अजय को 108 एंबुलेंस में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में उपचार के लिए ले जाया गया। डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page