-
Advertisement
कपिल देव, विराट कोहली और धोनी के लिए क्या कह गए गौतम गंभीर, जानिए
इंडियन क्रिकेट के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हैं। वह बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट बोल्ड बयान दे देते हैं। उन्होंने फिर एक बार ऐसा ही बयान दिया है। इससे खलबली मची हुई है। उन्होंने एक प्रोग्राम के दौरान कपिल देव, एमएस धोनी और विराट कोहली (Kapil Dev, MS Dhoni and Virat Kohli) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में किसी एक को मॉन्स्टर मत बनाइए।
उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में अकसर एक खिलाड़ी को ही हीरो बना दिया जाता है, लेकिन सच यह है कि सभी खिलाड़ी खेलते हैं और सभी हीरो होते हैं। इसलिए मॉन्स्टर कोई एक खिलाड़ी नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें कपिल देव, विराट कोहली या एमएस धौनी खिलाड़ियों के अतिरिक्त केवल टीम पर ही बात करनी चाहिए। किसी एक खिलाड़ी (Player) को ही बड़ा नहीं बनाना चाहिए बल्कि पूरी टीम (Team) पर ध्यान देना चाहिए।एशिया कप 2022 में विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 71वां शतक लगाया था उसे लेकर गंभीर ने कहा कि कोहली ने बेशक अच्छी पारी खेली और शतक लगायाए लेकिन उसी मैच में एक छोटे से शहर के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट लिएए लेकिन उस पर किसी ने बात नहीं की। मैं उस दौरान कमेंट्री कर रहा था और लगातार भुवी के बारे में बात कर रहा था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
Tags