-
Advertisement
पदभार ग्रहण तो किया लेकिन हार में बड़ी मुश्किल से घुसे
शिमला। कई मर्तबा ऐसा हो जाता है,जो किस्सा बन जाता है।आज भी राजीव भवन शिमला में ऐसा ही हुआ। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के नव नियुक्त अध्यक्ष अतुल शर्मा पदभार संभालने पहुंचे थे। समारोह में तमाम बड़े नेता थे,बड़ा सारा फूलों का हार भी था। लेकिन तस्वीर में गौर से देखना होगा कि उसी हार में अतुल शर्मा को ही बड़ी मुश्किल से जगह मिल पाई है। तस्वीर देखकर ऐसा लगता है जैसे वह जबरदस्ती हार में घुस रहे हों। जबकि समारोह था ही उनके लिए।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
Tags