-
Advertisement
हिमाचल: इंडियन टेक्नोमैक कंपनी की नीलामी शुरू, पहले दिन 6 करोड़ का सामान नीलाम
पांवटा साहिब। हिमाचल प्रदेश के 6000 करोड़ रुपये के बहुचर्चित कर और कर्ज घोटाले में फंसी इंडियन टेक्नोमैक कंपनी (Indian Technomac Company) की पूरी संपति को लेकर कोई भी बड़ा खरीददार नहीं मिला। नतीजतन कंपनी के छोटे-छोटे सबलोटस के ही खरीद मिले और नीलामी के दौरान 5 सबलोट्स 6 करोड़ 36 लाख 53 हजार 651 रुपये में नीलाम हुए।
यह भी पढ़ें:मनरेगा कार्य की ऑनलाइन हाजिरी लगाने में वार्ड सदस्य असमर्थ, आदेश रद्द करने की मांग
बता दें कि राज्य कर एवं आबकारी विभाग (State Tax and Excise Department) ने अदालत के समक्ष आवेदन दायर किया था। न्यायाधीश संदीप शर्मा ने कंपनी को नीलाम करने वाले नोटिस को अदालत के रिकॉर्ड में लेने के आदेश दिए। घोटाले में फंसी टेक्नोमैक कंपनी को वर्ष 2014 में सील कर दिया गया था। पिछले कई साल से हजारों करोड़ रुपए की यह कंपनी अब कबाड़ बन चुकी है। जब इस कंपनी को सील किया गया था, तब इसकी कीमत 5,000 करोड़ रुपए आंकी गई थी। वर्तमान में यह मात्र 365 करोड़ रुपए की रह गई है। कंपनी पर कई विभागों की देनदारियां हैं। राज्य कर एवं आबकारी विभाग के संयुक्त आयुक्त जीडी ठाकुर ने कहा कि इंडियन टेक्नोमैक कंपनी ने 2008 से 2014 तक 2,175 करोड़ रुपए की वैट (VAT) चोरी की थी।
12 बैंक से लिया 1600 करोड़ का लोन
इस मामले का खुलासा 2014 में राज्य कर एवं आबकारी विभाग की इंटेलिजेंस यूनिट ने किया था। कंपनी के प्रबंधकों ने धोखाधड़ी (Fraud) कर एक दर्जन बैंकों से 1,600 करोड़ का कर्ज (Loan) भी लिया हुआ था। इसके अलावा आयकर विभाग, श्रम विभाग, ईपीएफ और बिजली बोर्ड की भी करोड़ों की देनदारियां सामने आई थी।