-
Advertisement
बीजेपी का पूर्व मंत्री फोन पर कह रहा, पार्टी ने पैसे वाले को दिया टिकट
मंडी। बीजेपी (BJP) के पूर्व मंत्री का एक ऑडियो वायरल हुआ है। इसमें उक्त मंत्री कह रहा है कि बीजेपी ने पैसे वाले को टिकट (ticket to money) दिया है। हमसे बड़ी ज्यादती की है। एक पुराने आदमी को दरकिनार कर एक नए आदमी को टिकट दी है। यह आदमी पैसे वाला है। इसका बदला चुकाओ। बताया जा रहा है कि यह ऑडियो करीब एक मिनट का है। इस ऑडियो में आवाज बीजेपी के एक पूर्व मंत्री का बताया जा रहा है। इसमें पूर्व मंत्री एक कार्यकर्ता से चुनाव के बारे में हालचाल पूछ रहे हैं। वह कह रहे हैं कि बीजेपी ने उनसे बड़ी ज्यादती की है। इसका बदला चुकाओ। इस पर कार्यकर्ता बोल रहा है कि आपको भी तो पार्टी ने टॉप (Top) पर रखा है। आप तो हमारे मंत्री भी रहे हैं। तब मंत्री कह रहा है कि वह अपने बलबूते पर मंत्री रहा था। इसमें किसी का अहसान नहीं है। इसलिए हमें बाहर भी कर दिया गया। इतने में फोन कट हो जाता है। वहीं इस संबंध में बीजेपी की ओर से कोई भी टिप्पणी नहीं की गई है। वहीं पूर्व मंत्री से संपर्क साधने की कोशिश की तो उनका फोन स्विच आ रहा था।
यह भी पढ़ें:Live : अनुराग के ससुर का ऑडियो वायरल-बीजेपी पर उठा रहे हैं सवाल
कांग्रेस ने धर्मपुर स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए लगाया तंबू
कांग्रेस ने ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका के चलते धर्मपुर (Dharampur) में स्ट्रांग रूम के बाहर तंबू लगा दिया है। अब वे यहां आठ दिसंबर तक दिन-रात पहरा देंगे। वहीं इस संबंध में सहायक निर्वाचन अधिकारी करतार चंद ने कहा कि यदि कोई दल यहां अपनी मर्जी पहरा देना चाहता है तो दे सकता है। स्ट्रांग रूम के अंदर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है। सभी को बाहर रहकर ही पहरा देना होगा। बाहर एलईडी की व्यवस्था की गई है जिसमें स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम की सुरक्षा भी सीसीटीवी के माध्यम से देखी जा सकती है। उधर कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रशेखर ने कहा कि पार्टी पदाधिकारियों की सलाह पर यह निर्णय लिया है एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी करतार चंद का कहना है कि चुनाव आयोग की गाइड लाइन में यह प्रावधान है कि कोई भी दल ईवीएम की निगरानी अपनी ओर से कर सकता है।