- Advertisement -
नई दिल्ली। निजामुद्दीन में तबलीगी जमात (Tizagi group in Nizamuddin) में शामिल हुए करीब 90 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है जबकि, सात लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस के संकट के बीच भी यहां हजारों की संख्या में लोग इक्क्ठा हुए थे, जिसके बाद इस जमात पर सवालिया निशान उठना शुरू हो गए हैं। इसी बीच जमात के एक मौलाना का पुराना ऑडियो (Audio) वायरल हो रहा है जिसमें वह कोरोना वायरस को लेकर बात करते हुए कहते हैं कि मस्जिद से अच्छी मरने की जगह नहीं हो सकती। इस दौरान ऑडियो में कई लोग खांसते हुए भी सुनाई पड़ते हैं। जिससे प्रतीत होता है कि कोई कोरोना का मरीज यहां मौजूद था।
मौलाना साद ऑडियो में कहते सुनाई देते हैं कि ‘ये ख्याल बेकार है कि मस्जिद में जमा होने से बीमारी पैदा होगी, मैं कहता हूं कि अगर तुम्हें यह दिखे भी कि मस्जिद में आने से आदमी मर जाएगा तो इससे बेहतर मरने की जगह कोई और नहीं हो सकती।’ ऑडियो में मौलाना कहते हैं कि अल्लाह पर भरोसा करो, कुरान नहीं पढ़ते अखबार पढ़ते हैं और डर जाते हैं, भागने लगते हैं। अल्लाह कोई मुसीबत इसलिए ही लाता है कि देख सके कि इसमें मेरा बंदा क्या करता है। साद आगे कहते हैं कि कोई कहे कि मस्जिदों को बंद कर देना चाहिए, ताले लगा देना चाहिए क्योंकि इससे बीमारी (Corona) बढ़ेगी तो आप ख्याल को दिल से निकाल दो।’
- Advertisement -