-
Advertisement
बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड का मैच रद्द, दोनों टीमों को मिला एक-एक रन
भारी बारिश ने इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच होने वाले टी 20 सुपर-12 के मैच (T20 super-12 matches) को भी अपनी चपेट में ले लिया है। इस मैच में तो टॉस (Toss) भी नहीं सका। यह मैच मेलबर्न के क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा था पर बारिश ने खलल डाल दिया (The rain disturbed) और मैच को रद्द करना पड़ा। दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया गया है और अब ग्रुप वन में सेमीफाइनल की जंग दिलचस्प हो गई है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम दो मैचों में तीन अंकों के साथ टॉप पर है। इसके अतिरिक्त इंग्लैंड की टीम तीन मैचों में तीन अंकों के साथ दूसरे नंबर पर आ गई है। वहीं आयरलैंड की टीम तीन मैचों में तीन अंक और ऑस्ट्रेलिया से बेहतर रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर है।
यह भी पढ़ें:टी 20 वर्ल्ड कप : बारिश ने इंग्लैंड की उम्मीदों पर फेरा पानी, आयरलैंड ने 5 रन से हराया
इसके अलावा डिफेंडिंग चैपियंस ऑस्ट्रेलियाई (Defending Champions Australian) टीम के भी तीन मैचों में तीन अंक हैं। इस तरह यह टीम चौथे नंबर पर (At number four) पहुंच गई है। इसके अतिरिक्त श्रीलंका के दो मैचों में दो अंक हैं। मगर श्रीलंका का नेट रन रेट ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और इंग्लैंड तीनों से बेहतर है। यदि अब श्रीलंका की टीम एक मैच भी खेलती है तो वह पहले स्थान पर पहुंच जाएगी। दूसरी ओर अफगानिस्तान की टीम के तीन मैचों में दो अंक हैं और वह छठे स्थान पर है। अब न्यूजीलैंड का अगला मैच 29 अक्टूबर को श्रीलंका के साथ होगा। इस मैच को जो भी टीम जीतेगी तो वह टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप (Top in points table) पर पहुंच जाएगी। यदि न्यूजीलैंड की टीम जीती तो वह पहले स्थान पर बनी रहेगी। यदि श्रीलंका की टीम जीती तो वह पहले स्थान पर पहुंच जाएगी। यदि तब भी बारिश होती है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाएगा। वहीं श्रीलंका की टीम ऐसी दशा में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। वहीं 31 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया का अगला मैच आयरलैंड, अफगानिस्तान (Ireland, Afghanistan) का अगला मैच एक नवंबर को श्रीलंका, इंग्लैंड का अगला मैच एक नवंबर को ही न्यूजीलैंड से होगा।