-
Advertisement
Shane Warne Passed Away: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वॉन का निधन, 52 साल के थे
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके अचानक दुनिया से चले जाने से क्रिकेट (Cricket) जगत में हड़कंप मच गया है। वॉर्न (Warne) का निधन हार्ट अटैक आने से हुआ। वॉर्न का मृत शरीर उनके विला में पाया गया था। डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की लाख कोशिश की थी, लेकिन वो उन्हें बचा नहीं पाए। पीटीआई के मुताबिक वॉर्न अपनी मौत के समय थाईलैंड में थे। वॉर्न का अचानक चला जाना पूरे क्रिकेट जगत के लिए एक बड़ा झटका है।
A magician like Shane Warne made our childhood special.
He is no more with us today, but his Magic lives on!
Rest in Peace, Legend.pic.twitter.com/5wtg1bx4m8
— Prasenjit Dey (@CricPrasen) March 4, 2022
वॉर्न के नाम है शानदार रिकॉर्ड
शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 300 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं और उन्हें दुनिया का महानतम लेग स्पिनर कहा जाता है। उनकी गेंदबाजी के आगे दिग्गज बल्लेबाज भी पानी भरते थे। हालांकि, ये बात अलग है कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के आगे वो ज्यादा असरदार नहीं रहे। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 708 विकेट हैं। वहीं वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 293 विकेट लिए हैं, इसके अलावा वो आईपीएल सीजन वन का खिताब जीतने वाले कप्तान रहे हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल (IPL) की पहली ट्रॉफी दिलाई थी।
Shane Warne was one of only two men to take over 1,000 international wickets.
He was man-of-the-match at Lord's during @CricketAus' 1999 Men's @cricketworldcup final victory & won every Test he played in at this Ground.
He will be remembered as one of the greats of our game. https://t.co/XE5rCWXQUx pic.twitter.com/8LIAriPw1L
— Lord's Cricket Ground (@HomeOfCricket) March 4, 2022
टॉप 5 क्रिकेटर में शामिल वार्न का विवादों से रहा करीबी नाता
शेन वार्न को साल 2000 में 20वीं सदी के सबसे महान 5 क्रिकेटर्स में से एक गिना गया, लेकिन उनका विवादों से भी बेहद करीबी नाता रहा। विशेषज्ञ तो यह भी कहते हैं कि वे ऐसे क्रिकेटर थे, जिन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान (Captain) जरूर बनना चाहिए था, लेकिन इस संभावना पर वे हमेशा खुद ही लात मारते रहे। सट्टेबाजों को पिच और मौसम की जानकारी देना हो या 2003 वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंचने के बाद ड्रग्स लेने के आरोप में प्रतिबंधित हो जाना। मैदान से बाहर अपने अफेयर और तलाक, शायद ही कोई जगह होगी, जहां वार्न का नाम विवादों से ना जुड़ा हो।
Shane Warne, the greatest leg-spinner the game has ever seen, has died at the age of 52.
May he rest in peace. pic.twitter.com/o5w52kruYV
— Wisden (@WisdenCricket) March 4, 2022