-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2024/03/Manali2-1.jpg)
मनाली में हिमस्खलन, कांगड़ा का व्यक्ति बर्फ में दबा; शिमला में अज्ञात शव बरामद
कुल्लू। पर्यटन नगरी मनाली (Manali) के जगतसुख के कालू नाले आज दोपहर बाद हिमस्खलन (Avalanche) हुआ है। वहीं, कांगड़ा (Kangra) का एक व्यक्ति बर्फ के नीचे दब गया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बर्फ में दबे व्यक्ति को बाहर निकालने का प्रयास जारी किया लेकिन अभी तक व्यक्ति को बाहर नहीं निकाला गया है।
पुलिस टीमें मौके पर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मनाली SDM रमन शर्मा और DSP मनाली केडी शर्मा रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं और स्थानीय लोगों के सहयोग से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। DSP मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम (Police Team) मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) जारी है। व्यक्ति की पहचान राजेश कुमार निवासी मोर्छ तहसील द्रीणी जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।
![Rescue Operation manali police](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2024/03/kullu-7.jpg)
स्कूल के पास जंगल में मिला शव
वहीं, राजधानी शिमला (Shimla) के शांकली क्षेत्र में गुरुवार (28 मार्च) को स्कूल के पास जंगल में एक व्यक्ति का शव (Deadbody) बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है। अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। SP संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा। मामले की जांच की जा रही है।