-
Advertisement
Ayodhya Diwali 2024: अयोध्या रचेगी नया इतिहास, बनेंगे दो रिकॉर्ड- 25 लाख दीयों की होगी जगमगाहट, एक साथ 1100 अर्चक करेंगे आरती
Ayodhya Deepotsav 2024: अयोध्या (Ram Diwali in Ayodhya after 500 Years) में आज 500 साल बाद राम वाली दिवाली है। अपने आराध्य के स्वागत में रामनगरी पूरी तरह से तैयार है। नए मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ये पहली दिवाली है। इसलिए ही रामनगरी में आज दो रिकॉर्ड बनने वाले हैं, जिसमें पहला 25 लाख दीये (25 lakh Diyas) का रिकॉर्ड होगा, जहां एक साथ 25 लाख दीये जगमगाएंगे। वहीं दूसरा रिकॉर्ड 1100 अर्चकों द्वारा एक साथ आरती करने का होगा। आज रामनगरी (Ramnagari) में भव्य शोभायात्रा भी निकाली जा रही है।
राम नगरी का दृश्य त्रेता युग जैसा
अयोध्या में आठवें दीपोत्सव (Eighth Deepotsav in Ayodhya) के मौके पर राम नगरी का दृश्य त्रेता युग जैसा हो गया है, हर तरफ लोग राम की भक्ति में डूबे है, मौका इसलिए भी खास है क्योंकि यह 500 साल के बाद रामलला (Ramlala) भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं और यह उनकी पहली दिवाली है। इस मौके पर राम मंदिर के गेट को भी भव्य तरीके से सजाया गया है, पूरे शहर में जगह जगह शोभायात्रा, झांकियां और लोक नृत्य के कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। प्रभु राम के स्वागत में राम नगरी का भव्य श्रृंगार किया गया है। रामकथा पार्क (Ram Katha Park) में राम का राज्याभिषेक होगा और (CM Yogi) सीएम योगी राजतिलक करेंगे। इस खुशी में राम की पैड़ी पर 25 लाख दीप जलेंगे।
-पंकज शर्मा