-
Advertisement
Tirupati Laddu Controversy : आस्था से ये कैसा खिलवाड़, अयोध्या भी भेजे गए थे लड्डू !
Tirupati Laddu Controversy: आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी (Tirupati Balaji in Andhra Pradesh) में कथित तौर पर चर्बी पाए जाने के बाद से शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने दावा किया था कि, वाईएसआरसीपी शासन (YSRCP Rule) के दौरान तिरुमाला लड्डू प्रसादम (Tirumala Laddus Prasadam) में पशु की चर्बी (Animal Fat) का इस्तेमाल किया गया था। केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एनडीडीभी की लैब (NDDB Lab) ने भी पुष्टि की है कि लड्डू बनाने में इस्तेमाल किए गए घी में पशु की चर्बी थी। अब ये सवाल भी खड़ा हो रहा है कि, क्या इस साल के शुरुआत में अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा में भी तिरुपति के लड्डू (Tirupati Laddu) भेजे गए थे।
देश के करोड़ों हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया गया।गाय की चर्बी और मछली के तेल से भरे इन लड्डुओं का तीन बार श्री विग्रह को भोग लगता था।ये भगवान श्री बालाजी का घोर अपमान है। चूँकि मामला हिंदुओं का है तो घोर सन्नाटा छाया हुआ है।#TirumalaLaddu pic.twitter.com/iYvjaYMTJs
— Ajay Chaturvedi🇮🇳 (@chaturvedistar) September 20, 2024
तिरुपति मंदिर में प्रसाद तैयार करते समय बीफ का फैट और फिश ऑयल (Beef Fat And Fish Oil) का इस्तेमाल किया जा रहा था। तिरुपति मंदिर के प्रसाद की जांच को लेकर जो रिपोर्ट आई है उसमें इसकी पुष्टि हुई है। सीएम चंद्रबाबू नायडू (CM Chandrababu Naidu) ने कुछ दिन पहले एनडीए के विधायक दल की बैठक के दौरान कहा था कि तिरुपति मंदिर में बनाए जाने वाले लड्डू की गुणवत्ता भी अच्छी नहीं है। इसे तैयार करने में भी जानवरों के फैट के इस्तेमाल की बात सामने आई है, हमें चाहिए की हम इसकी भी जांच कराएं। अब जब जांच करवाई तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया।
-पंकज शर्मा