- Advertisement -
नई दिल्ली। दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में रविवार को हुई हिंसा की देश में हर तरफ निंदा की जा रही है। हर को इस हिंसा के खिलाफ अपने तरीके से विरोध प्रकट कर रहा है। इस बीच नेशनल अवार्ड पा चुके बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) ने एक प्रेरणादायक कविता लिखकर इस हिंसा का विरोध किया है। अपने ट्विटर हैंडल पर आयुष्मान ने ये कविता शेयर की है। आप उसे वहां से भी पढ़ सकते हैं। आयुष्मान ने लिखा-
इंसानियत से बड़ा कुछ नहीं
धर्म नहीं, सियासत नहीं.
धन नहीं, विरासत नहीं.
किसी की हो सोच नई,
हो अलग तो अलग सही,
पर तुझे उस सोच को नोचने का हक़ नहीं,
यही भारत का लोकतंत्र है,
और इसमें किसी को शक़ नहीं।
आयुष्मान के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल उनकी 2 फिल्में ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ और ‘गुलाबो सिताबो’ रिलीज होंगी।
- Advertisement -