-
Advertisement
#BABAKADHABA : सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बाबा का ढाबा, बुजुर्ग दंपती के चेहरे पर लौटी मुस्कान
नई दिल्ली। कोरोना संकट ने देश में कई लोगों का रोजगार छीन लिया और कई लोग तो दाने-दाने को मोहताज हो गए। अनलॉक में लोगों ने काम तो शुरू कर दिया लेकिन दुकानों पर लोग ही नहीं होंगे तो आमदनी कैसे होगी। ऐसे ही एक ढाबा चलाने वाले बुजुर्ग दंपती का वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हुआ। वीडियो देखकर लोग बाबा की मदद को आगे आए हैं जिस वजह से उनके चेहरे पर अब आंसू या दुख नहीं बल्कि मुस्कान नजर आ रही है।
So good to see @ThePlacardGuy restoring everyone’s faith in the positive power of social media 👏👏 #BabaKaDhaba https://t.co/umABY9ach2
— Maj Manik M Jolly,SM (@Manik_M_Jolly) October 8, 2020
ये बाबा दिल्ली (Delhi) के मालवीय नगर में एक ढाबा चलाते हैं, लेकिन काम इतना मंदा चल रहा था कि बुजुर्ग कैमरे के सामने रोने लगे। उनके आंसू देखकर बहुतों का दिल पसीज गया और अब देशभर से लोग इनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इनमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं। वीडियो देखकर बहुत से लोग तो ‘बाबा का ढाबा’ पर पहुंच भी चुके हैं। भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी बाबा की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। ट्वीटर पर भी #BABAKADHABA ट्रेंड कर रहा है।
https://twitter.com/BadassSalmaniaa/status/1314102237447114753
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल (Video viral) होते ही लोग मदद के लिए आगे आए। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर बुजुर्ग व्यक्ति की बैंक डिटेल भी मांगी ताकि वो कुछ मदद कर सके। दिल्ली में ना रहने वाले लोगों ने कहा कि इनका बैंक एकाउंट दीजिएगा और बुजुर्ग से बोलिएगा कि वो उस पैसे का खाना किसी गरीब को खिला दें।
https://twitter.com/TheCalmPixel/status/1314088636002918402
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल की ओर से खेल रहे भारत के स्टार स्पिनर बॉलर आर अश्विन ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि मैं भी कुछ मदद करना चाहता हूं। आप बताइए मैं कैसे इनकी मदद करूं। इसके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी ट्वीट किया और कहा कि मुझे इनकी डिटेल बताइए।