-
Advertisement

अटारी बॉर्डर पर पैदा हुआ बच्चा, पाकिस्तानी मां बाप ने रखा ‘बॉर्डर’ नाम
नई दिल्ली। पाकिस्तानी (Pakistan) दंपति ने अपने बच्चे का नाम बॉर्डर (Border) रखा है। जिसके बाद से यह मामला सुर्खियों में छा गया। मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कई दिनों से दंपति भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर फंसा हुआ है। इसी दौरान गर्भवती को प्रसव पीड़ा हुआ। जिसके बाद महिला ने बच्चे को जन्म दिया। अटारी बॉर्डर पर लंबे समय से फंसे होने के कारण महिला और उसके पति ने बच्चे का नाम बॉर्डर रख दिया। दंपति की पहचान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के राजनपुर जिले के निंबू बाई और बलम राम के तौर पर हुई है।
दंपति ने बताया कि बच्चे का नाम बॉर्डर इसलिए रखा है क्योंकि वह इंडो पाक बॉर्डर पर पैदा हुआ। खास बात यह है कि जब निंबू बाई को प्रसव पीड़ा हुई तब पास के गांव की महिलाओं ने निंबू बाई की प्रसव में मदद की। बच्चे के पिता ने बताया कि वे लॉकडाउन (Lockdown) से पहले कई नागरिकों के साथ तीर्थयात्रा और रिश्तेदारों से मिलने के मकसद से भारत पहुंचे थे। लेकिन कुछ जरूरी दस्तावेजों की कमी की वजह से वो फिलहाल घर नहीं लौट सके हैं। इनमें 47 बच्चे भी शामिल हैं, जिनमें से छह भारत में पैदा हुए हैं, जो अभी एक साल से कम उम्र के हैं। एक दिलचस्प बात और है कि इनमें से एक बच्चे का नाम भारत रखा है।
यह भी पढ़ें: 20 वर्ष की लड़की को हुआ 77 वर्ष के बुजुर्ग से प्यार, पढ़े कैसे शुरू हुई लवस्टोरी
बालम राम के अलावा उनके टैंट में रहने वाले एक अन्य पाकिस्तानी नागरिक लग्या राम ने अपने बेटे का नाम ‘भारत’ रखा है, क्योंकि वह पिछले साल 2020 में जोधपुर (Jodhpur) में पैदा हुआ था। लग्या जोधपुर में अपने भाई से मिलने आया था, लेकिन अभी तक अपने वतन वापस नहीं लौटा सका। भारत-पाक बॉर्डर पर फंसे लोग पाकिस्तान के विभिन्न जिलों से ताल्लुक रखते हैं, जो कि मजबूरी में अटारी सीमा (Attari Border) पर एक टैंट में रह रहे हैं क्योंकि पाकिस्तानी रेंजरों ने उन्हें स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। ये परिवार अटारी इंटरनेशनल चेक-पोस्ट के पास एक पार्किंग में रह रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…