-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/05/baddi.jpg)
बद्दी में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, पुलिस ने दबिश देकर ऐसे किया भंडाफोड़
सोलन जिला के बीबीएन में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ। बद्दी पुलिस ने देह व्यापार में संलिप्त 2 युवकों को गिरफ्तार किया है, साथ ही 2 युवतियों को भी पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी जांच भी शुरू कर दी है।
बद्दी के अमरावती कॉलोनी स्थित एक घर देह व्यापार का धंधा चल रहा था। एसएचओ व उनकी टीम को सूचना मिली थी कि अमरावती कॉलोनी में अनित कुमार निवासी फरोह तहसील झडुंता जिला बिलासपुर और ओशांत कुमार निवासी ठकावा तहसील भोटा जिला हमीरपुर बाहर से लड़कियां लाकर यहां पर उनसे देह व्यापार का धंधा कर रहे हैं। पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर कार्रवाई की तो कमरे में 2 युवक और एक लड़की मिली। साथ वाला कमरा अंदर से बंद था। जब उसे खुलवाया तो अंदर एक दूसरी लड़की थी। इन युवतियों ने पुलिस को बताया कि उनसे जबरन देह व्यापार का धंधा करवाया जा रहा था। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। बद्दी पुलिस ने मामले की पुष्टि की है।