-
Advertisement
Himachal Political Crisis:उथल-पुथल के बीच बड़सर-सुजनापुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां भंग
Himachal Congress: शिमला। हिमाचल कांग्रेस में मची उथल-पुथल के बीच पार्टी प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने जिला हमीरपुर के बड़सर व सुजानपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों (Sujnapur Block Congress Committee) को तत्काल प्रभाव से भंग (Dissolved) कर दिया है। ऐसा इसलिए किया है,क्योंकि इन क्षेत्रों में पूर्व में कांग्रेस के विधायक रहे (Rajinder Rana)राजेंद्र राणा व इंद्रदत लखनपाल के समर्थक काबिज थे। इन्हें अब हटाया जाना पार्टी की मजबूरी हो गया था।
नए सिरे से करना होगा गठन
राणा व इंद्रदत्त लखनपाल (Indradutt Lakhanpal) की राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के चलते विधानसभा की सदस्यता खत्म हो चुकी है। ऐसे में अब वो बीजेपी का दामन थाम रहे हैं। लोकसभा व उपचुनाव से पहले कांग्रेस के लिए अब ये भी एक बड़ा चैलेंज है कि इन क्षेत्रों में कांग्रेस का कैडर मजबूत करना उसे खड़ा करना। खैर ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के भंग करने के बाद अब नए सिरे से इनका गठन करना होगा।